Somvati Amavasya happens on the new moon which is coming on this Monday (21 August). Monday is considered to be the day of Lord Shiva, hence this new moon has special significance. Check out here some remedies to be done on this day, to have blessed life. Watch the video to know more.
सोमवती अमावस्या वह अमावस्या है जो सोमवार को आती है. सोमवार भगवान शिव का दिन माना जाता है इसलिए इस अमावस्या का विशेष महत्व होता है. विवाहित स्त्रियां अपने पति की लम्बी आयु के लिए इस दिन व्रत रखती है. इस दिन अगर आप बताये गए टोटके करते है यो आपको लाभ की प्राप्ति होगी और अपनी समस्याओं को दूर भी कर पायेंगें. और जाननें के लिए देखें वीडियो.